Senior citizens railway concession: भारतीय रेलवे की तरफ से रेल यात्रियों के लिए कई प्रकार की छूट दी जाती है कई प्रकार की सुविधा दी जाती हैं और खास करके सीनियर सिटीजंस के लिए पांच सुविधाएं हैं जिनका फायदा सीनियर सिटीजंस रेल यात्रा के दौरान उठा सकते हैं और क्या रेल किराए में भी छूट मिलती है या नहीं मिलती है हम आपको बताने वाले हैं |
तो अगर आप भी एक सीनियर सिटीजंस हैं आप रेल यात्रा करते हैं तो वीडियो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है और क्या-क्या पांच सुविधाएं हैं जो रेल यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजंस को मिलती है सब कुछ बताएंगे
Senior citizens railway concession पहली सुविधा
सबसे पहली जो सुविधा है लोअर बर्थ की सुविधा 60 वर्ष से ऊपर के पुरुष और 58 साल से ऊपर की महिलाओं को ट्रेन की निचली सीट लोअर बर्थ दी जाती है ताकि उन्हें चढ़ने उतरने में परेशानी ना हो यह सुविधा स्लीपर एसी थ्री टियर और एसी टू टियर कोच में उपलब्ध होती है यदि ट्रेन छूटने के बाद कोई निचली सीट खाली रह जाती है तो उसे सीनियर सिटीजंस को दिया जाता है सबसे पहली सुविधा तो यह मिलती है |
Senior citizens railway concession :व्हीकल चेयर की सुविधा
नंबर दो व्हीकल चेयर की सुविधा रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त में व्हीकल चेयर की व्यवस्था होती है यह सुविधा उन बुजुर्गों के लिए फायदेमंद है जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती है व्हीकल चेयर के साथ पोर्टर कुली भी मदद के लिए उपलब्ध होती है दूसरी सुविधा भारतीय रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजंस को यह दी जाती है |
Senior citizens railway concession: स्पेशल टिकट काउंटर
तीसरी देखते हैं स्पेशल टिकट काउंटर बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर अलग से टिकट बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं इससे उन्हें लंबी कतारों में खड़े और रहने की जरूरत नहीं पड़ती है और जल्दी ही टिकट मिल जाता है तीसरी सुविधा यह सीनियर सिटीजंस को दी जाती है
बैटरी से चलने वाले वाहन गोल्फ कोर्ट की सुविधा बड़े रेलवे स्टेशनों पर बैटरी से चलने वाली गाड़ियां गोलफ मुफ्त में उपलब्ध होती है यह सुविधा बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए दी जाती है ताकि उन्हें पैदल ना चलना पड़े तो यह सुविधा भी सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग जनों को दी जाती है लोकल ट्रेन विशेष सीटें मुंबई दिल्ली कोलकाता और चेन्नई जैसी शहरों की लोकल ट्रेनों में सीनियर सिटीजंस के लिए अलग से सीटें आरक्षित होती हैं इससे उन्हें यात्रा के दौरान आराम से बैठने की जगह मिलती है
Senior citizens railway concession: किराए में छूट
किराए में छूट शुरू होगी या नहीं| पहले 60 साल से ऊपर के पुरुषों को 40% और 58 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 50% की छूट मिलती थी लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के समय यह छूट बंद कर दी गई थी और अब तक दोबारा शुरू नहीं हुई है कई बुजुर्ग यात्री और सामाजिक संगठन इसे फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे का कहना है कि किराए में छूट देने से रेलवे की आमदनी पर असर पड़ेगा तो सीनियर सिटीजंस को रेलवे में किराए में कोई छूट नहीं मिलती है |
और यह पांच सुविधा रेलवे स्टेशनों पर सीनियर सिटीजंस को मिलती है जो हमने आपको ऊपर बताई है तो आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो एक लाइक शेयर कमेंट जरूर करिएगा |
Leave a Comment